फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा गोद लिए गए गांँव भुरसाडीह में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ एएनएम, जीएनएम और बीएससी के विद्यार्थियों और प्रोफेसर ने भी हिस्सा लिया. इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों और बच्चों को बताया गया कि स्वास्थ्य जांच समय-समय पर कराना बहुत ही आवश्यक है. ये भी तय हुआ कि रंभा नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी गण समय-समय पर गांंव जाएंगे और उनके स्वास्थ्य समस्या को जानकर उनकी जांच करेंगे. अभियान के दौरान उनको बताया गया कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कचरे से फैल गई गोदाम तक आग, लाखों का सामान जलकर राख

कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में संजू बास्के, विजय कुमार मेहता, अविनाश सुरीन,अर्चना लकड़ा, अनामिका हेंब्रम, पूर्णिमा टोपनो इत्यादि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सामुदायिक स्वास्थ्य सर्वे के विशेषज्ञ प्रोफेसर रिसाली और प्रोफेसर बसंती तियू ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कॉलेज के अध्यक्ष रामबचन ने कहा कि रंभा नर्सिंग कॉलेज हमेशा से अपने सामुदायिक दायित्व के प्रति सजग रहा है और इसी के अंतर्गत रंभा नर्सिंग कॉलेज, एएनएम, जीएनएम और बीएससी के फैकल्टी और विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न गांव-देहात का भ्रमण किया जाता है ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच की महत्ता बताई जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version