विधायक ने प्रशासन के रवैये पर जताई चिंता, सिविल सर्जन को समुचित इलाज एवं काउंसिलिंग के दिये निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू सदर अस्पताल पहुंचीं और पीड़िता एवं उनके परिवारजनों से मिलकर बच्ची का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन से भी मुलाकात की और बच्ची के बेहतर इलाज, सुरक्षा और मानसिक काउंसलिंग के अस्पताल में ही तत्काल व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने इस जघन्य अपराध को समाज और मानवता के लिए कलंक बताते हुए कहा कि पांच साल की बच्ची के साथ इस प्रकार की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि स्थानीय थाना ने प्रारंभ में इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस की ऐसी निष्क्रियता और संवेदनहीनता बेहद चिंताजनक है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के माता-पिता को थाना की ओर से बार-बार दबाव दिया जा रहा है कि वे बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लें। इस पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने कहा कि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर से बात हुई है। जब तक बच्ची पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती और उनके परिजन इलाज से संतुष्ट नहीं हो जाते हैं। तब तक उसे अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। बच्ची के मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अस्पताल में ही काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है।

विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद ही पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार की इस घटना पर रविवार रात को मामला दर्ज किया गया। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए थानेदार अविनाश कुमार को पद से हटाने की मांग की. मालूम हो कि इन दिनों परसुडीह थाना में बहुत कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. स्थानीय लोग इसके लिए मुखर होते जा रहे हैं। मौके पर घाघीडीह के पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, ललन यादव और पीड़िता के परिजन व कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे.

इधर, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्ची एवं परिजनों से की मुलाकात, सिविल सर्जन से समुचित ईलाज एवं सुरक्षा की उठायी मांग

वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी, जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचा। जहां महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन से मिलकर पीड़िता को उचित चिकित्सा सेवा और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है और पीड़ित परिवार असुरक्षा की भावना से गुजर रहा है।

उन्होंने पूरे मामले पर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से त्वरित संज्ञान लेने की अपील की। सुधांशु ओझा ने कहा कि पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है और अब जरूरत है कि आरोपी को कठोरतम सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

वहीं, उन्होंने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत के बावजूद दो दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से प्राप्त सूचना के आधार पर उन्होंने स्वयं एसएसपी से बात की, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग मामले को राजनीतिक मोड़ देकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका भाजपा कड़ा विरोध करती है। इस मामले में पार्टी जल्द ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।

इस दौरान एस टी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, जिला भाजपा कार्यालय मंत्री सुबोध झा, एस टी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश बास्के, युवा मोर्चा का अध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा, सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदीप मुखर्जी, गजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुनील कुमार झा, राजेश प्रसाद, सुनीता बेसरा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version