फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय प्रांगण में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि जमशेदपुर ट्रक एवं टेलर ऑनर्स एसोसिएशन के एक सदस्य की गाड़ी एक्सीडेंट में उनका ड्राइवर गोपाल प्रसाद बुरी तरह घायल हो गया था एवं उसे विगत 26 जुलाई को TMH अस्पताल लाया गया था। जहां 27 जुलाई को इलाज के समय उसकी मृत्यु हो गई एवं उसका बिल 1,68,000/- बताया जा रहा था।
उनके परिवार के सदस्य एवं गाड़ी मालिक के सहयोग से 19,500/- अग्रिम राशि के रूप में अस्पताल में जमा किया गया था। शेष राशि 1,49,406/- देने में उनके परिवार के सदस्य एवं गाड़ी मालिक असमर्थ थे, इसलिए जमशेदपुर ट्रक एवं टेलर ऑनर्स एसोसिएशन के अनुरोध करने पर सांसद के द्वारा उस गरीब आदमी का बिल माफ कराया गया। इसके लिए हमारा संगठन के अध्यक्ष जसबीर सिंह शीरे व अन्य ने सांसद का आभार जताया।