फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिला की मानगो पेयजल परियोजना का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मानगो नगर निगम को हस्तांतरण एकमुश्त न होकर चरणबद्ध होगा। वस्तुतः हस्तांतरण एकमुश्त ही होना चाहिए। आरंभ से अब तक मानगो पेयजल परियोजना का परिचालन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किया जाता रहा है। अब इसे मानगो नगर निगम को हस्तांतरित किया जा रहा है तो यह जानना जरूरी है कि परियोजना की अद्यतन स्थिति क्या है? अर्थात परियोजना के इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पानी टंकियों की अद्यतन स्थिति क्या है? पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने परिचालन के दौरान मानगो पेयजल परियोजना का रखरखाव किस प्रकार किया है? मानगो नगर निगम क्षेत्र में किस आकार के पाईपलाईन कितनी दूरी तक बिछाये गये हैं? पेयजल परियोजना के परिचालन में कौन-कौन सी समस्याएं बीच-बीच में आती रही हैं? इस सबके बारे में विस्तृत प्रतिवेदन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संबंधित कार्यपालक अभियंता को प्रस्तुत करना चाहिए।
यहां जारी एक बयान में सरयू राय ने कहा कि जहां तक पेयजलापूर्ति पाईपलाईन बिछाये गये हैं, उसमें से कितने इलाकों में पेयजलापूर्ति होती रही है और कितने इलाकों में पानी नहीं आया है, इसके बारे में समाचार पत्रों में आये दिन खबरें प्रकाशित होती रहती हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को इस बारे में स्पष्टीकरण देना होगा। हस्तांतरण के समय यह जानना जरूरी है कि पेयजल परियोजना की वास्तविक स्थिति फिलहाल क्या है? पेजयलापूर्ति की जितनी टंकियां है, उनमें से किस पानी टंकी से किन इलाकों में पेयजलापूर्ति होती है। इसके मद्देनजर पानी टंकी की क्षमता पर्याप्त है अथवा नहीं।
उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को यह भी बाना होगा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से किस पानी टंकी क्षेत्र में सुबह-शाम कितने बजे से कितना बजे तक पानी की आपूर्ति होती है। इसकी विवरणी यदि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास है तो हस्तांतरण के समय इसे भी साफ-साफ बताना चाहिए। परियोजना के परिचालन में कितनी तकनीकी और व्यवाहारिक कठिनाईयां अब तक आईं हैं, इसका ब्यौरा भी उन्हें बताना चाहिए। आरंभ में जो उपकरण पेयजल की मात्रा मापने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगाए गये थे, उनकी स्थिति फिलहाल क्या है, क्या वे सभी काम कर रहे हैं ?
सरयू राय ने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण केवल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के बीच का ही मामला नहीं है बल्कि यह मानगो नगर निगम क्षेत्र की जनता से जुड़ा हुआ मामला है। ऐसा नहीं कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जो कुछ दे दिया और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने इसे हू-ब-हू ले लिया और हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गई। हस्तांतरण प्रक्रिया में मानगो पेयजल परियोजना की समस्त खामियाँ हू-ब-हू मानगो नगर निगम ले लेगा तो अबतक जिस तरह से पेयजल परियोजना का लचर और त्रुटिपूर्ण परिचालन होते रहा है आगे भी वैसा ही होते रहेगा। सरकार ने एक हाथ की समस्या दूसरे हाथ को सौंप दी तो इन समस्याओं का भुक्तभोगी मानगो नगर निगम क्षेत्र की जनता पूर्ववत होती रहेगी। ऐसा नहीं होना चाहिए कि जनता पेयजल आपूर्ति के मामले में जिन कठिनाईयों का सामना अब तक करती आ रही है आगे भी ये कठिनाईयाँ बरकरार रहे।
सरयू राय ने कहा कि हस्तांतरण की प्रक्रिया में मानगो नगर निगम को उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखना होगा कि जिस समय वे हस्तांतरण ले रहे हैं, उस समय परियोजना की वस्तुस्थिति के बारे में पूरी जानकारी और जिम्मेदारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्राप्त करे।

