जमशेदपुर.

कारगिल के शहीद हुए शहीदों की स्मृति में जुगसलाई रेंट पियर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा 200 पौधे लगाए जाने की शुरुआत जुगसलाई सरकारी अस्पताल मैदान से की गई. पेड़ लगाने की शुरुआत एसोसिएशन के संरक्षक जोगी मिश्रा, अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सैलूट तिरंगा के प्रमुख रवि शंकर तिवारी, शिव कुमार, राजेंद्र गोस्वामी, बाबू गद्दी के कर कमलों से करवाई गई.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखा

इस मौके पर अपने संबोधन में सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जुगसलाई क्षेत्र में स्कूल के मैदान एवं खुले स्थानों पर 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नागरिक अपने घर के आसपास सुरक्षित स्थान पर पेड़ लगाना चाहे तो जुगसलाई रेट पियर एसोसिएशन कार्यालय गौशाला चौक से नि:शुल्क रूप से पेड़ ले जा सकते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत में कारगिल में हुए शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version