जांवाय बाछाव प्रतियोगिता में लक्ष्मी टुडू विजयी हुई

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी ब्वॉयज क्लब बारीगोड़ा का 41वां एक दिवसीय वार्षिक खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री पलटन मुर्मू, विशिष्ट अतिथि झारखंड के आंदोलनकारी शिशिर गोप, आंदोलनकारी देवजीत मुखर्जी, माझी बाबा रमेश मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य साकरो सोरेन, निताई लोहार, धीरेन मार्डी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आदिवासी ब्वॉयज क्लब बारीगोड़ा के अध्यक्ष पोदाम हांसदा, सचिव साहिल हो, कोषाध्यक्ष लोबो सोरेन, राजेश मार्डी, रुपाय हेम्ब्रम, राहुल टुडू, सनातन बिरुली, नायके बाबा सनियल हो, सोमाय सोरेन, सालखु मार्डी, माईकल हो, बुद्देशवर हांसदा, बुधराम हो, सुरेश हेम्ब्रम आदि सदस्य का सराहनीय योगदान रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version