फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल स्थित एएमडी कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन रिम्स ले जाते समय रास्ते में उन्होंने अंतिम सांस ली।
होमगार्ड जवान के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को साकची स्थित गरम नाला होमगार्ड कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर होमगार्ड डीएसपी एचएस मुंडा मौजूद रहे। उन्होंने जवान के प्रति शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिवार को मिलेगी सहायता
होमगार्ड डीएसपी ने बताया कि जवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सरकारी प्रावधानों के तहत उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार को 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद और मृतक के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।