जमशेदपुर।
सोनारी थाना शांति समिति की ओर से शांति समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय आरके गुजराल की आत्मा की शांति के लिए थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान मौजूद अतिथियों ने उनकी कार्यों की सराहना की. स्व. गुजराल के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक कमल किशोर, सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत, शांति समिति के सम्मानित सदस्य डॉक्टर अमल पात्रो, डॉक्टर केके चौधरी, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, त्रिभुवन यादव, सरबजीत सिंह, चरणजीत सिंह, मनदीप सिंह, संजय यादव, संजय पांडे, बंटी शर्मा, संतोष सिंह, मोहम्मद आजाद, बब्बन शुक्ला, कविंद् बहरा, पंडित एवं अन्य सदस्यों के द्वारा स्वर्गीय आरके गुजराल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी.