फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीपी कबीर क्लब (टुईलाडुंगरी) में महिला समिति के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में देवकी साहू की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कबीर जी की आरती के साथ की गई. क्लब की ओर से सभी महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया.
वहीं महिला समिति की अध्यक्षा देवकी साहू ने अपनी क्लब की महिलाओं को महिला दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि समाज के बीच अपने कार्यों से खुद को स्थापित करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है. इस दौरान मुख्य रूप से समाज के बीच अपने सेवा दे रही आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुष महिलाओं से पीछे नहीं है और महिलाओ ने साबित कर दिखाया है कि ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपने परिवार, समाज निर्माण में जो भूमिका निभाई है उन महिलाओं को महिला दिवस के उपलक्ष में समिति सम्मानित कर उनके हौसलों को बढ़ाने का कार्य किया है. भाग्यशाली महिला और मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हेमा साहू , जमुना नीतु साहू,अनिता साहू,बेबी, जुगबती देवी आदि उपस्थित रहीं.