सुखदेव सिंह मल्ली समेत चार लोग बने चेयरमैन, अमरदीप सिंह हीरा कैशियर, कृतजीत सिंह रॉकी व चरणजीत सिंह बनाये गए मीडिया प्रभारी, कई वरीय व नौजवानों को टीम में जोड़ा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री कलगीधर गुरुद्वारा टुईलाडुंगरी के मुख्य सेवादार सतबीर सिंह सत्ते के द्वारा उनकी टीम का विस्तार किया गया और बुधवार को संग्रांद के दिन संगत के सामने इसकी घोषणा की गई. ज्ञात हो कि उन्होंने अपने कुछ पदों की घोषणा कुछ दिन पहले की थी, लेकिन उसमें आंशिक बदलाव करते हुए अपनी जम्बो कमेटी का विस्तार किया है.

कैशियर अमरदीप सिंह हीरे

आज के कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा दास साहू उपस्थिति हुईं. उन्होंने गुरु की हजूरी में माथा टेका और जमशेदपुर की जनता के लिए प्रार्थना की. उनका स्वागत प्रधान की धर्मपत्नी कोमल कौर के द्वारा शॉल देकर किया गया, उन्होंने अपने पिता ससुर रघुवर दास के जैसी सेवा गुरु घरों में करने का वचन दिया.

मातृशक्ति के रूप मे स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं एवं कई समाज के वरिष्ठ लोगों का सरोपा देकर सम्मानित किया गया. कमिटी की और से प्रधान और उनकी टीम ने पूर्णिमा जी को गुरु घर, लंगर हॉल और गुरु घर का प्रांगण का निरक्षण करवाया और विधायक ने अस्वासन दिया की जल्द से जल्द इन कमियों को वे पूरा करेंगी. कलगिधर गुरुद्वारा के प्रधान और उनकी टीम ने पूर्णिमा दास साहू का धन्यवाद किया.

चेयरमैन सुखदेव सिंह मल्ली

प्रधान सत्ते ने कहा कि श्री कलगिधर गुरूद्वारे की कमिटी मे युवाओं एवं बुजुर्गों का मिला -जुला कर एक मजबूत कमेटी तैयार की गई है जिसका उदेश्य एक ही है गुरु घर की सेवा, गुरु घर का विकास,और संगत का विश्वास.

श्री कलगीधर गुरुद्वारे के प्रधान सतबीर सिंह की जम्बो कमेटी पर एक नजर

प्रधान – सतबीर सिंह

संरक्षक – भगत सिंह

वाइस प्रेसिडेंट – रंजीत सिंह व जसबीर सिंह

जनरल सेक्रेटरी – जसवंत सिंह, चरणजीत सिंह

ऑफिस सेक्रेटरी – रंजीत सिंह, करनैल सिंह

कैशियर – अमरदीप सिंह हीरे

ऑडिटर – बलबीर सिंह

चैयरमेन – मलकीत सिंह लल्लू, सुखदेव सिंह मल्ली, बलबीर सिंह बबलू, जसपाल सिंह

प्रेस प्रवक्ता – कृतजीत सिंह रॉकी व चरणजीत सिंह (फतेह लाइव)

स्टोर इंचार्ज – रणजीत सिंह, राजेंद्र सिंह

इलेक्ट्रिक मेंटेनेंसकुलवंत सिंह व मुख्तार सिंह

बिल्डिंग मेंटनेस – रंजीत सिंह नाहर, हरभजन सिंह, एसपी काले

अखंड पाठ की सेवा में बाबा जी का सहयोग – कुलवंत सिंह

धर्म प्रचार कमेटी – जसवंत सिंह लाडी, जोगिंदर सिंह जोगी, अमृतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह अटवाल

एडवाइजर – गुलशन सिंह, परविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, अमरजीत सिंह, शरणजीत सिंह, मनजीत सिंह, बलकार सिंह, कुलदीप सिंह, सुजान सिंह, जगदीप सिंह, रिकराज सिंह, अमरीक सिंह

मेंबर्स – गुरमीत सिंह, सरताज सिंह, रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, बीनू सोनी, दीपू, हरभजन सिंह पप्पू

लंगर कमेटी – सनी राज सिंह, जसपाल सिंह, अरविंदर सिंह, हरजीत सिंह, रोशन सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, जसपाल सिंह, सविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, सोनी, हरदीप सिंह,महेंद्र सिंह, सोनी सिंह

कलेक्शन कमेटी…

टुईलाडुंगरी -महेंद्र सिंह,जसबीर सिंह, जोगिंदर सिंह, रणजीत सिंह

गोलमुरी – सरबजीत सिंह, चरणजीत सिंह, दिलबाग सिंह, कश्मीर सिंह

हावड़ा ब्रिज – हरभजन सिंह,एसपी काले, कृतजीत सिंह, अमनदीप सिंह हीरे.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version