फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के चित्रकूट कक्ष में बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग ने हिन्दी दिवस का आयोजन शनिवार को किया. इस आयोजन में नगर पार्षद डॉ.कविता परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संरक्षिका डॉ.रागिनी भूषण ने की.
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि ने किया. साथ ही डॉ.कविता परमार, डॉ. रागिनी भूषण, विद्या तिवारी, पुष्पा कुमारी द्वारा ज्ञान दीप प्रज्वलित किया गया. उपासना सिन्हा ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत करते हुए सभागार को भक्तिमय बना दिया.
संस्था की सचिव विद्या तिवारी ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, संस्था के सदस्यों एवं सभागार में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए हिन्दी के बढ़ते प्रभाव को व्यक्त किया. इसके बाद सहयोग के सदस्यों द्वारा हिन्दी की स्थिति, लोकप्रियता पर ऐसी साहित्यिक रस की धारा प्रवाहित की गई कि पूरा वातावरण हिन्दीमय हो गया. कविता, लघुकथा, विचार से हिन्दी की दशा और दिशा पर भाव व्यक्त किया गया. रीना सिन्हा, सुष्मिता मिश्रा, गीता दूबे, सरिता सिंह, डॉ.आशा गुप्ता, मनीला कुमारी, सोनी सुगंधा, अरूणा झा, ज्योत्स्ना अस्थाना, शीला कुमारी, सुदीप्ता जेठी, माधुरी मिश्रा, मंजु कुमारी, अन्नी अमृता, ममता कर्ण, पूनम सिंह, नीलम पेड़ीवाल, छाया प्रसाद, आलोक मंजरी आदि ने साहित्यिक रसधार प्रवाहित करने में योगदान दिया.सबकी प्रस्तुति मनभावन थी.
रचना प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि डॉ. कविता परमार ने बताया कि हिन्दी कैसे पूरे विश्व में प्रसारित होकर एक महत्वपूर्ण भाषा के रूप में लोकप्रिय हो रही है.आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हिन्दी में हर विषय की पुस्तकें छापी जा रही है, जिससे हिन्दी को अध्ययन का पूर्ण माध्यम बनाया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जब-तक हम हिन्दी से प्रेम नहीं करेंगे तब तक हिन्दी के प्रति सम्मान का भाव बच्चों में कैसे जगाएँगे, इसलिये चलिए पहले घर को हिन्दीमय बनाने का संकल्प लें, भारत इस छोटे से कदम से अपनेआप हिन्दीमय हो जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने हिन्दी प्रेम पर पर विचार रखते हुए, देशभक्ति गीत गाकर सबको रोमांचित कर दिया. अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.पुष्पा कुमारी ने सफल कार्यक्रम के लिए सबको धन्यवाद दिया. युवा रचनाकार अंशुमान भगत ने अपनी साहित्यिक यात्रा बताते हुए हिन्दी के प्रति अपने अनुराग को व्यक्त किया. सहयोग संस्था ने अंशुमान भगत को हिन्दी दिवस के मौके पर सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम के अंत में सभी रचनाकारों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ.लक्ष्मी कुमारी ने किया.
कार्यक्रम में डॉ.पूनम सहाय, डॉ.लक्ष्मी झा, एस.पी. सिन्हा, अनुज सिन्हा, परवेज़ अख़्तर, कृष्णा सिन्हा, पुष्पांजलि आदि अनेक सहयोग के सदस्य उपस्थित थे.