जमशेदपुर।
शहर के टर्बनेटर राजकमलजीत सिंह ने फादर्स डे के मौके पर शहरवासियों को अनोखे ढंग से संदेश दिया है. गोलमुरी के टुईलाडुंगरी निवासी राजकमलजीत सिंह ने फादर्स डे को अलग तरीके से मनाने के लिए अपनी पगड़ी पर धागे से फादर्स डे के अलावा पिता, वालिद, डैड और बापू लिख कर उकेर दिया.
राजकमलजीत जो शहर के सिख युवाओं के बीच टर्बनेटर नाम से भी मशहूर हैं. उनका कहना है कि इस टर्बन स्टाइल का पूरा वीडियो यूट्यूब पर रविवार को जारी करेंगे, जिसमें हिन्दी में ‘पिता’, उर्दू में ‘वालिद’, अंग्रेजी में ‘डैड’ और गुरमुखी में ‘बापू’ शब्दों को धागों से उकेरा गया है.
टर्बनेटर ने यह भी कहा कि, इस संदेश के माध्यम से वे पूरे विश्व के पिताओं के प्रति आदर और सत्कार पेश करना चाहते हैं. मालूम हो कि राजकमल अब तक 270 से अधिक तरह की पगड़ी बांध चुके हैं. इनमें आंखों पर पट्टी बांधकर पगड़ी सजाने की कला खूब चर्चा में रही. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस, मदर्स डे आदि पर्व त्यौहार पर भी वे शानदार तरीकों की पगड़ी बांधकर युवाओं में छाप छोड़ते हैं. उनकी दो बेटियां भी पगड़ी बांधती हैं.