धतकीडीह मुखी समाज द्वारा आयोजित टूसु पूजा में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, माथा टेका, बच्चों संग नृत्य भी किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित मुखी समाज द्वारा आयोजित टूसु पूजा के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए समाज के लोगों को टूसु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि टूसु पर्व झारखंड की लोक आस्था, परंपरा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सशक्त प्रतीक है। यह पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द और सामाजिक समरसता को मजबूत करता है। ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी तक परंपराओं को पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।

उन्होंने माँ टूसु से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की तथा मुखी समाज द्वारा किए गए भव्य एवं अनुशासित आयोजन की सराहना की। इस दौरान उन्होंने पूजा कर माथा टेका, समाज के लोगों के साथ आनंद साझा किया और बच्चों के साथ नृत्य कर उत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग, महिलाएँ, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव और उल्लास का वातावरण बना रहा।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version