फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास दो कार चालक बीच सड़क में ही आपस में भिड़ गए. इस घटना के बाद सड़क पर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस बीच एक कार चालक ने दुसरे कार की चाबी छीन ली और मौके से फरार हो गया. इस दौरान कार में तोड़-फोड़ भी की गई.
इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई. घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार देर रात जाम लगने के कारण दो कार जाम में फंसी थी. इसी दौरान दोनों कारें आपस में टकरा गई जिससे विवाद शुरु हुआ. हालांकि इस संबंध में साकची थाना में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है.