जमशेदपुर।

हारमोनी ब्रांड प्रीति खैरा एवं जया गाांधी द्वारा शुरू की गयी कंपनी आज एक वट वृक्ष की तरह बड़ी हो गयी है. पिछले 11 सालों में 19 से ज्यादा लाइफ़स्टाइल प्रदर्शनी लगा चुकी हैं. हारमोनी फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी 23 और 24 जुलाई को बिष्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में राखी संस्करण के साथ आ रही है. प्रदर्शनी का खास आकर्षण कोलकाता और अन्य जगहों से आयी डिजाइनर राखियां, पोशाकें और आभूषण हमेशा हमारे शो का ध्यान आकर्षित करने वाले होते हैं. ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बहुत ही निम्न कीमतों पर उत्पाद उपलब्ध रहेंगे. यह प्रदर्शनी सिर्फ दो दिनों के लिये है. हारमोनी का उद्देश्य उच्चतम क्वालटी के उत्पाद अच्छे दामों में उपलब्ध है.

 

 

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version