फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी यूबीसी ग्राउंड में यूएफसी परिवार द्वारा आयोजित 7वीं यूएफसी ट्रॉफी दो दिवस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी शिव शंकर सिंह थे. साथ ही तैयब खान, शाहरुख मलिक, शाही आदिल, फिरोज आलम भी उपस्थित रहे.
ये दो दिवासिया टूर्नामेंट जिसमें कोलकाता, दुर्गापुर आदि स्थानों से टीम ने हिसा लिया. कुल 32 टीम ने हिसा लिया. विजेता को पहली कीमत 1.25 लाख और ट्रॉफी, दूसरी कीमत 85 हजार, तीसरी 30 हजार, चौथी कीमत 20 हजार और मैच और मैच मैन ऑफ द सीरीज भी दिया जाएगा.


