फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के दी बंगाल क्लब एवं कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा द्वारा आयोजित एवं टाटा स्टील फाउंडेशन और अर्बन सर्विसेस द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय 17वां इंडिया डिया ओपेन योगा चैंपियनशिप 2024 का आयोजन आगामी 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को बंगाल क्लब प्रेक्षाग्रह में होने जा रहा है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Ajsu : युवा बेरोजगार बायोडाटा अभियान का हुआ शुभारंभ, सभी चौक पर चलेगा अभियान : सहिस
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सारे देश एवं शहर से लगभग 200 से 300 प्रतिभागी हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा 1984 से सफलतापूर्वक चल रहा है। इस संस्था का उद्देश्य पूरी दुनिया में योग संस्कृति का प्रचार और विकास करना है। इसी मार्ग पर चलते हुए इस संस्था ने हांगकांग, बैंकॉक और ताइवान जैसे देशों में अपनी शाखाएँ स्थापित की हैं। कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा से शिक्षा प्राप्त लगभग 50 से ज्यादा छात्र-छात्रा अब अलग-अलग देशों में मशहूर शिक्षक बन चुके हैं।
दी बंगाल क्लब अपने प्रतिस्थापन के 100 वर्ष पूरा कर चुकें है, और बहुत सारे सामाजिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लगातार करते आ रहें हैं तथा वैसे कार्यक्रम जो स्वस्थ्य वर्धक एवं समाज में एक अलग छाप छोड़ते छोड़ते हो तो फिर इसमे दी बंगाल क्लब अपने प्रतिबद्धता को सुचारु रुप से निभाते है।
अपने इसी प्रतिबद्धता को निभाते हुए बंगाल क्लब एवं कर्मकार इंस्टीटयूट ऑफ योगा इस दो दिवसीय 17वाँ इंडिया ओपेन योगा चैंपियनशिप 2024 का आयोजन स्टील फाउंडेशन और अरवन सर्विसेस के सहयोग से संयुक्त रुप से करने जा रहे हैं। इस चौंपियनशिप का आयोजन करने का उद्देश्य लोगों के बीच स्वस्थ शरीर और मन के लिए योग को बढ़ावा देना है।इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन आगामी 31 अगस्त को दिन के 12:30 बजे होगा जबकि समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 01 सितम्बर को शाम 6 बजे को होगा।