- बिलासपुर-झारसुगुड़ा लाइन ब्लॉक के कारण ट्रेन परिचालन पर असर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन योजना के तहत टाटानगर से चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस दौरान 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं. इन ट्रेनों में हावड़ा-मुंबई मार्ग की कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जो यात्री पहले ही दो महीने पहले टिकट बुक करा चुके हैं, उन्हें आने-जाने में दिक्कत होगी. इस समय के दौरान रेलवे ने चार ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग पर चलाने और परिचालन दूरी में कटौती करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, खड़गपुर से संतरागाछी तक 3 से 18 मई तक एक और लाइन ब्लॉक की योजना है, जिससे टाटानगर की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य आरोग्य दूत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बिलासपुर-झारसुगुड़ा लाइन पर प्रभाव से यात्रियों को होगी असुविधा
यह लाइन ब्लॉक बिलासपुर मंडल के रायगढ़ और चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन योजना के तहत किया जा रहा है. रेलवे द्वारा 206 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन बिछाने के लिए 2100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा, और विद्युतीकरण भी किया जाएगा. रेलवे का कहना है कि इस नई लाइन से यात्री ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी और यात्री सेवा में सुधार आएगा. इस दौरान प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनों में शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, और मुंबई हावड़ा-एक्सप्रेस शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झारखंड धाम भाजपा मंडल अध्यक्ष चयन के लिए रायशुमारी बैठक संपन्न
रद्द रहने वाली ट्रेनें
टाटा-बिलासपुर 10 से 24 अप्रैल
टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल
संतरागाछी-जबलपुर एक्स. 16 से 24 अप्रैल
संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 से 21 अप्रैल
बिलासपुर-पटना एक्स. 11 से 20 अप्रैल
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल
एलटीटी-शालीमार एक्स. 09 से 19 अप्रैल
शिरडी एक्सप्रेस 10 से 19 अप्रैल
आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल
गीतांजली एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल
दुरन्तो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल
पोरबंदर-शालीमार एक्स. 09 से 19 अप्रैल
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल