फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उड़ीसा का राज्यपाल बनते ही रघुवर दास को मिलकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.राज्यपाल बनते ही बीते दो दिनों से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों,पार्टी के कार्यकताओं और पक्ष-विपक्ष के नेताओं का रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास पर आना-जाना लगा हुआ है.
इसी क्रम में आज चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान और लातेहार के पूर्व विधायक प्रकाश राम भी रघुवर दास को बधाई देने जमशेदपुर पहुंचे हैं. दोनों ही पूर्व विधायकों ने श्री दास को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की.