- छायानगर में भवन निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना, अस्पताल में भर्ती
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में सोमवार को एक गंभीर हादसा हुआ, जब दो मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट के भवन निर्माण के काम कर रहे थे और तीन तल्ला से गिरकर घायल हो गए. घायलों में शिबू और श्रीनाथ शामिल हैं. शिबू ने बताया कि वे तीन-चार महीने से इस भवन में काम कर रहे थे, जहां सुरक्षा के सभी उपायों की अनदेखी की जा रही थी. घटना के समय शिबू गिट्टी लेकर बांस की सीढ़ी से ऊपर चढ़ रहा था, तभी पैर स्लिप होने के कारण वह गिर पड़ा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में चलती बाइक में लगी आग, सवार ने कुद कर बचाई जान
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद श्रीनाथ भी मटेरियल लेकर ऊपर चढ़ रहे थे और शिबू के गिरने से वह भी उसके चपेट में आ गए. दोनों को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां श्रीनाथ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच अस्पताल रेफर किया गया. शिबू का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.