फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की एमजीएम पुलिस ने एनएच 33 पर ट्रक चालकों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों में गोलमुरी टुईलाडूंगरी निवासी जसपाल सिंह और काशीडीह लाइन नंबर 1 निवासी राजदीप सिंह शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक लोडेड देसी पिस्टल, एक चाकू, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।

यह भी पढ़े : Ranchi : चांदनी चौक के पास युवक की हत्या का खुलासा, जमीन विवाद निकला कारण

दरअसल, बीते कई दिनों से एनएच पर ट्रक चालकों से लूट की घटना सामने आ रही थी। अपराधी ट्रक को रोककर चालकों से 1–2 हजार रुपए ही लुटते थे। लूट की रकम कम होने की वजह से चालक थाने में शिकायत भी नही करते थे। हालांकि, पुलिस को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस एनएच पर एक्टिव हो गई। मंगलवार तड़के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक एक कार में लूट के उद्देश्य से घूम रहे है। पुलिस ने मुखियाडांगा के पास चेक नाका बनाया। इसी बीच घाटशिला की ओर से आ रही एक कार पुलिस को देखकर जमशेदपुर की ओर भागने लगी।

पुलिस ने दो किमी तक कार का पीछा किया और बालीगुमा के पास कार को ओवरटेक कर पकड़ा। इस दौरान तीन युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से एक देसी पिस्टल और चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि कार में शातिर अपराधी लवप्रीत सिंह भी सवार था। सभी ऐश मौज करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version