फतेह लाइव, रिपोर्टर।
कदमा थाना अंतर्गत अनिल सुरपथ के रहने वाले चार युवक स्वर्णरेखा नदी में मंगलवार को डूब गये। इस घटना में दो युवक की डूबने से मौत हो गई है और दोनों युवक को बस्ती के लोगों ने बचा लिया है। वैसे सभी बालक कदमा और रामनगर का रहने वाला है। मृतक में से एक का नाम अभिमन्यु है तो दूसरा का नाम करणवीर।
उधर, परिवार वालों का कहना है कि पिकनिक मनाने कह कर घर से निकला था और कपाली थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के सापड़ा घाट पहुंच गये और सापड़ा घाट में नहाने के क्रम में चारों बच्चा नदी में बह गया, लेकिन बस्ती वासी ने दो बच्चा को बाहर निकाला और दो बच्चा डूब गया। उधर बच्चों के डूबने की खबर मिलते हैं चारों बच्चे का परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।