फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जिला पुलिस को मानगो इलाके में पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. उन्हें दबोचने के लिए पुलिस सक्रिय थी. इसी बीच बुधवार को पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी, जब मानगो फॉरेस्ट मैदान बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह एकत्र हुए. इलाके में गश्ती कर रहे मानगो थाना संध्या गश्ती के पदाधिकारी कष्टू मांझी को सूचना दी गई. इस पर वे घटनास्थल पहुंचे, जहां पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि उनकी बाइक चोरी की है, जबकि चोरी की एक और बाइक को घर पर रखा गया है. पूछताछ में उन्होंने अपना अलग अलग किए गए अपराध और आगामी चोरी की घटना करने को भी स्वीकार किया. दोनों आरोपियों को गुरुवार को मानगो पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये हुए गिरफ्तार
रोड नंबर 17, जाकिरनगर थाना आाजादगर निवासी असलम साह (स्थाई पता पुरुलिया कटिंग पार्क, थाना टाउन)
रोड नंबर 12, थाना आजादनगर निवासी मो. नसीम उर्फ जैकी.
ये वाहन हुए जब्त
स्पलैंडर बाइक संख्या जेएच5बीएस-0695
डियू स्कूटी नंबर जेएच05बीपी-1403
स्पलैंडर बाइक संख्याजेएच0सीसी-5622
छापामारी दल में ये थे शामिल
निरंजन कुमार, थाना प्रभारी
पुअनि- विवेक कुमार पंडित, अमीर हामजा
सअनि- लाल देव महतो, कष्टू मांझी
आरक्षी-कालाचंद साह व बलराम गोप