सार्वजनिक सम्मान और पुरस्कार व्यक्ति को बेहतर योगदान के लिए प्रेरित करते हैं: सतनाम सिंह गंभीर
जमशेदपुर।
यूनाइटेड ब्यूरो ऑफ ह्यूमन राइट एवं क्राइम कंट्रोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह ने राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी रूपेश शर्मा जी की अनुसंशा पर सतनाम सिंह गंभीर को उनके समाज के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव सह सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया है. साथ ही पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली प्रदेश में संगठन विस्तार करने की जिम्मेदारी दी है. इस दौरान सगठनक के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि सार्वजनिक सम्मान और पुरस्कार व्यक्ति को बेहतर योगदान के लिए प्रेरित करते हैं. UBHRCC की पूरी टीम ने तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साथ ही कहा है कि वे मिली जिम्मेदारी का निर्वाह वे बेहतर ढंग से करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.