फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है. यह कार्रवाई उलीडीह ओपी क्षेत्र स्थित एक दवा दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस ने दुकान संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें संचालक राजकुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता और चालक सोनू पांडेय शामिल हैं. सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने इस मामले का खुलासा किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : “विज्ञापन की भ्रामक दुनिया और उसके दुष्परिणाम” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन
डिमना रोड की दवा दुकान बनी थी नशे का केंद्र
एसएसपी ने जानकारी दी कि डिमना रोड स्थित मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से नशे का यह अवैध कारोबार चल रहा था. दवाइयों को छिपाने के लिए दवा दुकानदार ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के पीछे और अपने घर में गोदाम बना रखा था. छापेमारी के दौरान इन गोदामों से 25,10,049 रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाइयों की खेप बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें : Mumbai : सेंसेक्स 498 अंक व निफ्टी 165 अंक की तेजी के साथ हुआ बंद
कोलकाता से मंगाई जाती थीं दवाइयां
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दवाइयां कोलकाता से मंगाई जाती थीं. मेडिकल स्टोर का लाइसेंस राजकुमार गुप्ता के नाम पर था, लेकिन इसका संचालन उमेश कुमार गुप्ता कर रहा था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि दुकान में क्षमता से अधिक मात्रा में दवाइयों का स्टॉक किया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्रीय सचिवालय सेवा के पदाधिकारियों ने केंद्र व राज्य संपोषित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की दी जानकारी
नशेड़ियों को होम डिलीवरी की सुविधा
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत बाजार में 10-15 रुपये होती है, लेकिन इन्हें 30-40 रुपये में बेचा जा रहा था. इन दवाइयों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था और दुकानदार ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करता था. उमेश गुप्ता पूर्व में भी इसी तरह के मामलों में जेल जा चुका है.