जत्थे में शामिल हरविंदर की यह 28 वीं यात्रा, कुणाल, शैलेन्द्र ने किया विदा
जमशेदपुर।
जलियांवालाबाग ट्रेन से सोमवार को श्री हेमकुंड साहिब सेवक जत्था के बैनर तले सरदार हरजीत सिंह के नेतृत्व में 85 सिख श्रदालुओं का जत्था हेमकुण्ड साहिब की यात्रा के लिये रवाना हुआ. स्टेशन परिसर में पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, आगाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, वीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रिंकू, समाज सेवी प्रवीण कुमार गोस्वामी, सतप्रीत सिंह, मलविंदर सिंह समेत कई युवाओं ने जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं को माला पहना के विदा किया एवं शुभ यात्रा की अरदास की. जैसा कि ज्ञात है यात्रा के आरंभ होने से श्रद्धालुओं में बहुत ही हर्ष एवं भक्ति का माहौल है. श्री हेमकुंड साहिब जत्था के हरजीत सिंह ने बताया कि विगत 20 वर्षों से जत्था हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाता रहा है. श्रद्धालु ऋषिकेश, हेमकुंड साहिब, पौण्टा साहिब, दरबार साहिब अमृतसर के दर्शन के बाद 10 जुलाई को जमशेदपुर वापस आयेंगे. जत्थे में शामिल हरविंदर सिंह की हेमकुण्ड यात्रा का यह 28वां वर्ष है. उन्होंने वाहेगुरु का इसके लिए शुक्राना किया.
जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
जत्था को विदाई देने के लिये मुख्य रूप से उपस्थित कुणाल षाड़गी एवं सरदार शैलेन्द्र सिंह, इंदरजीत सिंह इंदर ने जत्थे की मंगल यात्रा की कामना की एवं जत्थे द्वारा धार्मिक यात्रा के आयोजन के लिये उन्हें शुभकामनाएं भी दी. जत्थे में मुख्य रूप से हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, रॉकी सिंह, रंजोत सिधु, प्रीतम कौर, बलविंदर कौर, सतबीर कौर, कुलजीत कौर समेत कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.