- शहरवासियों से मिल रहा अपेक्षित सहयोग, स्थिति पहले से हुई बेहतर
- जाममुक्त शहर बनाने में अपनी परस्पर भागीदारी निभायें शहरवासी – एसडीएम धालभूम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर लगातार तीसरे दिन भी अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कलेक्ट्रेट गोलचक्कर से बंगाल क्लब होते हुए साकची गोलचक्कर तक एवं कलेक्ट्रेट गोलचक्कर से जुबली पार्क के रास्ते में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की जांच की गई. इस दौरान 70 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया जिसमें दो पहिया, चार पहिया, ऑटो शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहर को जाममुक्त रखने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. स्थिति पहले से बेहतर हुआ है लेकिन और सुधार की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण
शहरवासियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सड़कों पर या नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करनी चाहिए जिससे आवागमन में परेशानी हो. जाम के प्रमुख कारणों में सड़कों पर वाहन पार्किंग या नो पार्किंग जोन में पार्किंग है. लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव की जरूरत है. जिला प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं है बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे उचित पार्किंग स्थलों में ही वाहन लगायें. जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर साकची, डीआरएसएम प्रकाश गिरी व अन्य शामिल रहे.