Jamshedpur.
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले से 78 लाभुकों को सोमनाथ तथा द्वारिका दर्शन के लिए सोमवार को रवाना किया गया. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिंह ने हरि झंडी दिखाकर यात्री बस को रवाना किया.
इस यात्रा में जिले के सभी प्रखंडो से लाभुक शामिल हो रहे हैं. 20 मार्च से शुरू हुई यह यात्रा 27 मार्च को जमशेदपुर वापस पहुंचकर समाप्त होगी. जमशेदपुर से बस के माध्यम से 78 लाभुकों को हटिया स्टेशन भेजा गया, जहां से आगे की यात्रा ट्रेन के माध्यम से पूरी की जाएगी. इस बार गुजरात राज्य के सोमनाथ एवं द्वारिका धाम का चयन इस तीर्थ यात्रा के लिए किया गया है. सोमवार को जिला मुख्यालय परिसर से धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी के सुखद यात्रा की कामना करते हुए बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.
Jamshedpur : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम से 78 श्रद्धालुओं को सोमनाथ एवं द्वारिका दर्शन के लिए रवाना किया गया
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.