• वेंडर ने जान से मारने की दी धमकी, एमजीएम अस्पताल में इलाज जारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

जमशेदपुर में ट्रेलर ओनर यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह को ड्राइवरों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर जबरदस्त पिटाई का शिकार होना पड़ा. दरअसल, जय किशोर सिंह हाल ही में ड्राइवरों के वेतन में 22500 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर भूख हड़ताल पर थे, और गुरुवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कंपनी प्रबंधन को यह आदेश दिया गया कि सभी ड्राइवरों को यह वेतन दिया जाए. इसके बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी गई. लेकिन शुक्रवार को यूनियन के अध्यक्ष को वार्ता के नाम पर टाटा कंपनी के वेंडर नितिन इंटरप्राइजेज द्वारा आदित्यपुर पुल के पास बुलाया गया, जहां पहले उनकी सोने की चैन, अंगूठी और डेढ़ लाख रुपये छीनने के बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की गई.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : रांची स्टेशन पर आरपीएफ ने किया देवघर से भागी नाबालिग का रेस्क्यू

वेंडर ने जय किशोर सिंह को जान से मारने की दी धमकी

पिटाई के दौरान जय किशोर सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस हमले में यूनियन के अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान अवस्था में एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है. जय किशोर सिंह ने आरोप लगाया कि वेंडर ने उनसे कहा कि टाटा स्टील ने उन्हें पिटाई करने का आदेश दिया था. इस घटना के बाद, ट्रेलर ओनर यूनियन के सदस्य व कार्यकर्ता इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब इस मामले की जांच के लिए पुलिस और प्रशासन को कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version