फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (UFBU) के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध तरीके से हुए प्रदर्शन के सफल आयोजन के पश्चात तीसरा प्रदर्शन मंगलवार 11 मार्च को संध्या 5.15 बजे बैंक आफ बड़ौदा के समीप किया गया. यूनियन की जायज़ मांगों के समर्थन में आज काफी भीड़ देखी गई. नेताओं ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बैंक कर्मचारी और अधिकारी आज अपनी जायज़ मांगों एवं समाज में व्याप्त बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए तैयार हैं. जमशेदपुर UFBU के सभी घटक दलों के नेतृत्व और विभिन्न बैंकों के कामरेडों ने प्रदर्शन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यूनियन की न्यायसंगत एवं मुख्य मांगों पर एक नजर

बैंको में पर्याप्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नियुक्ति.

आर.बी.आई,डी.एफ.एस, सेबी, नाबार्ड, फाइनेंस मिनिस्ट्री और स्टोक एक्सचेंज की तरह बैंको में भी पांच दिवसीय कार्य दिवस हो.

कर्मचारी एवं अधिकारी प्रतिनिधि को निदेशक मंडल में शामिल करना.

लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण.

सेवानिवृत्ति के पश्चात केन्द्रीय कर्मियों की तरह ग्रेच्युटी की राशि 25 लाख की जाए.

बैंक कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ दुर्व्यवहार और हिंसा पर रोक लगाई जाए.

पी.एल.आई.भुगतान प्रणाली में आवश्यक सुधार और भेदभावपूर्ण रवैया समाप्त किया जाए.

बैंको में शिक्षुओं(अप्रेंटिस और कान्ट्रेक्ट) संविदा भर्ती की जगह स्थायी कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाए.

सरकारी बैंकों को मजबूती प्रदान करने की नीति बनाई जाए.

ये हुए प्रदर्शन में शामिल

प्रदर्शन को सफल बनाने में UFBU जमशेदपुर के शीर्ष नेतृत्व कामरेड मनोज कुमार, कामरेड अमीत कुमार, कामरेड सुजय राय, कामरेड रामजी प्रसाद, कामरेड सपन अदक, कामरेड गौतम घोष, कामरेड आंनद वर्मा ने संबोधित किया. कामरेड सपन कुमार अदक, कामरेड दिव्यांग्सु ने नारेबाजी कर साथियों का उत्साहवर्धन किया. प्रदर्शन में कामरेड पंकज सिंह, अजय, विनय वर्मा, रविनंदन प्रसाद, गौरव राज, कविता, संतोष, कौशल किशोर, किंजल, रिशीकेश, पवन, बबन, मनोज, ज्वाला, संजय रविदास, पूनम चक्रवर्ती, सीके सिंह, अंजू कुमारी, हरि नाग, मुकेश कुमार, सीता किस्कू, सी के नायडु, पवन कुमार, हरेंद्र सिंह, संजय कुमार, अरिन्दम बरूआ, बाबूलाल मार्डी, दीपक, जितेन्द्र कुमार, संतोष ओझा, ममता, पूजा, शकुंतला, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, रितेश, सुरेंद्र पूर्ति, कमलेश राम, कमलेश सिंह, मंतोष चक्रवर्ती, संजय कुमार, समरेश ,मनोहर, संजय सिंह, अरिन्दम बरूआ, निशांत चौधरी, विकास रजक, और अन्य ने प्रदर्शन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अंत में संयोजक कामरेड रींटु रजक ने सभी को आगामी 21 मार्च को संध्या 5.15 बजे बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से रैली में शामिल होने का आह्वान किया एवं प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सभी का धन्यवाद अदा किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version