फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन सुखजीत कौर (72 वर्ष) का टाटा मेंन हॉस्पिटल में बुधवार शाम निधन हो गया था. उनके निधन की सूचना पर समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बीबी सुखजीत कौर के निधन की सूचना पाकर उनके खासमहल स्थित आवास में शोक संवेदना प्रकट करने के लिए समाज के लोग, रिश्तेदारों का आना जाना शुरु हो गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : चित्रांश समाज के मुद्दों को लेकर मंत्री रामदास सोरेन से मिले महेश शरण
सुखजीत सिंह के बड़े बेटे हरमीत सिंह (सोनू सिंह) छोटे बेटे कमलजीत सिंह (कमल) ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे आवास से अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी. गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में अरदास उपरांत बिष्टुपुर पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा. बेटे सोनू और कमल ने बताया कि 21 सितंबर शनिवार को आवास में श्री अखंड पाठ साहेब रखा जायेगा, और 23 सितंबर सोमवार को पाठ का भोग उपरांत गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार और अंतिम अरदास की जाएगी.
उधर, उनके निधन की सूचना पर झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक गुरमुख सिंह मुखे, प्रधान तारा सिंह, सीजीपीसी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा, अमरजीत सिंह अम्बे, बलजीत सिंह, इंदर सिंह इंदर, जसबीर सिंह पदरी, तरसेम सिंह सेमे, दलजीत सिंह दल्ली, गुरदीप सिंह काके, दलजीत सिंह बिल्ला, अवतार सिंह भाटिया आदि ने शोक जताया है. मुखे ने कहा कि बीबी सुखजीत कौर का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.