फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उपकार संघ के प्रांगण में बुधवार को सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित कर नवरात्र जावरा पूजा की सफलता हेतु चर्चा की गई. उपकार संघ के संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि उपकार संघ का इस वर्ष 40 वर्ष है. इस पूजा पर 71श्रद्धालु के द्वारा माता का जोत सजाया जायेगा.

इस पूजन मेंछत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड एवं जमशेदपुर से श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है. इस वर्ष पूजा में हमारे अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरुण महतो, विधायक सरजू राय, विधयाक पूर्णिमा दास, पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता, अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार सिंह, नीरज सिंह एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थित होगी.

भजन मंडली नरेश वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी नवरात्रि माता की प्रस्तुति होगी. इस बैठक में बसंत साहू, सतपाल साहू, नरेश वर्मा, उमाशंकर शर्मा, श्यामलाल साहू, अमन कुमार, कन्हैया यादव, साहिल शर्मा, सुजल शर्मा, विश्व साहू, हर्ष कुमार, नरेंद्र साहू,नरेंद्र वर्मा, कृष यादव, कुणाल यादव, विश्वकर्म वर्मा अन्य सदस्य और बस्ती वासी की उपस्थित रहे.

29 मार्च को पूजा पंडाल के उद्घाटन से दिनांक 6 अप्रैल विसर्जन के पश्चात 7 अप्रैल को दोपहर में, महाप्रसाद वितरण के साथ दशमी जुलूस का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version