फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के जम्को मैं खुल रही कांबी मील कंपनी में शनिवार को वर्करों के बीच कंपनी के बाहर जोरदार हंगामा हुआ. आईरिस के वर्करों ने सीधा बयान दिया है की एचआर के द्वारा शशि भूषण नामक वर्कर के साथ आपसी बातचीत में कुछ विवाद हुआ था।
यह भी पढ़े : SARAIKELA : सीनी के सोहनडीह में पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्मह*त्या
जिसको लेकर कंपनी के बाहर आकर सभी वर्करो ने खूब हंगामा किया तथा सभी वर्करों ने आज फाइनल कर दिया और कहा की हमारी बकाया राशि पूरी दी जाए क्योंकि एचआर द्वारा इस कंपनी में जान मारने की साजिश गुंडा पार्टी के बुलाकर की जा रही है।