- विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर दिखाया उत्साह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चूनाभठा, बर्मामाइंस में कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस खेल महोत्सव में छात्रों ने 30 मीटर दौड़, बोरा रेस, रस्सी कुद, चम्मच रेस, बिस्कुट रेस जैसे विभिन्न खेलों में भाग लिया. प्रत्येक खेल के विजेताओं को ट्रॉफी और अन्य उपहारों से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शिवम सिंह हत्याकांड : पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीलाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने खेल महोत्सव की आवश्यकता और इसके माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में रीता कुमारी, लखी दास, कार्तिक दास, वर्मा कंसारी, मनोहर, मनोज और करनदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.