संरक्षक व सेना प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद ने समाज के सैकड़ों युवकों के साथ डिमना में लिया संकल्प

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के डिमना लेक एरिया पार्क में रौनियार समाज जमशेदपुर की ओर से एक युवा वनभोज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पूर्वी, पश्चमी व सरायेकेला-खरसांवा तीनों जिला से ढ़ेर सारे युवक सम्मिलित हुए. एक रौनियार सेना का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य संगठन में शामिल लोगों के दु:ख सुख में शामिल होना एवं समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान करना है.

यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal : 21 मई 2025 राशिफल | जाने कैसा होगा आपका आज का दिन

रौनियार सेना के सात कमांडर सर्वसम्मति से मनोनीत किये गये. जिसके प्रमुख पवन गुप्ता, दिलिप गुप्ता, महादेव गुप्ता, विनोद गुप्ता, विवेक गुप्ता, राकेश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता होंगे. मौके पर उपस्थित समाज के संरक्षक संरक्षक व रौनियार सेना के केंद्रीय प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद ने समाज की हक अधिकार के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की बात कही और सभी उपस्थित युवकों के साथ सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने संघर्ष करने व आंदोलन करने का संकल्प लिया.

सेना प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि देश के विकास में वैश्य समुदाय का योगदान सभी समाज से ज्यादा है. फिर भी वैश्य समुदाय खुद को असहाय समझता है. हमारा वाजिब अधिकार जनसंख्या के हिसाब से मिलता नहीं है, न ही सम्मान भी मिलता है. मौके पर संरक्षक प्रो. डॉ राजीव कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को बड़े पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

इसके अच्छे परिणाम आएंगे. हक और अधिकार के लड़ाई के लिए समाज के लोग संगठित हो रहे हैं. समाज को सम्मान दिलाने के लिए गाँव और शहर में जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा. रौनियार सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने गुलदस्ता देकर सुरेंद्र प्रसाद को सम्मानित किये और समारोह में उपस्थित सभी का धन्यवाद कहा. रौनियार एकता जिंदाबाद. जय रौनियार जय जय रौनियार के नारों से सभा की समाप्ती हुई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version