फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वेदव्यास निषाद चेतना समिति, जमशेदपुर ने शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए उम्मीदवार सरयू राय को अपना समर्थन दिया है.
यहां जारी अपने समर्थन पत्र में समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने कहा कि केवट, विंध, नूनिया, मल्लाह, नूनिया, घासी एवं समस्त निषाद वंशीय समाज ने शुक्रवार को समाज में लिये गये निर्णयानुसार सरयू राय को भारी वोटों से विजयी बनाने का निर्णय लिया है. हम लोग राय को वोट देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वह विधानसभा में हम लोगों की बातों को दमदारी से रखेंगे.