- लौहनगरी में शहीद के परिजनों को श्रद्धांजलि, वीरता को नमन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज लौहनगरी में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के प्रतिनिधिमंडल ने वीर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह के माता-पिता को सम्मानित किया. जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए विस्फोट में शहीद हुए करमजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर शहीद के माता-पिता से मिलकर उनकी वीरता को नमन किया गया और परिजनों को ढांढस बंधाया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridh : शिकार देशोम बाहा बोंगा महोत्सव आयोजित, आदिवासी संस्कृति का गरिमामय प्रदर्शन
लौहनगरी ने शहीद करमजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी, परिवार को समर्थन का संदेश
इस सम्मान समारोह का नेतृत्व संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया, जिसमें सुखविंदर सिंह, दीपक शर्मा, उमेश शर्मा, एस के सिंह, मोहन दुबे, बिरजू, मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह समेत अन्य पूर्व सैनिकों और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर लौहनगरी ने अपने शहीद पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह शहर हमेशा अपने इस लाल के बलिदान को याद रखेगा.