फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह में 22 वर्षीय अनीता हांसदा के मौत मामले में ग्राम वासियों ने परसुडीह थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. पिछले दिनों परसुडीह में अनिता हांसदा की मौत हुई थी. ससुराल वालों ने इस मामले में पुलिस को बताया था कि अनीता हांसदा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दूसरी तरफ महिला के मायके वालों ने इस मामले को हत्या करार दिया और इस मामले में परसुडीह थाने में मामला दर्ज कराया, हालांकि इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. वही अब तक सास ससुर को गिरफ्तार नहीं करने साथ ही महिला की मौत के पीछे महिला के साथ अवैध संबंध की बात सामने आने से आक्रोशित महिला के मायके वालों ने परसुडीह थाने का घेराव किया, और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.