फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

श्री श्री शीतला माता महोत्सव समिति के तत्वावधान में स्फटिक शिवलिंग स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में लगभग 8500 आम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

समिति के विनोद पांडेय, धनजी पांडेय और विवेक पांडेय ने बताया कि भंडारे का शुभारंभ परंपरागत तरीके से स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने किया। बाद में मानगो नगर निगम की मेयर पद की प्रत्याशी ज्योति सिंह ने भी भंडारे में मौजूद लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया।

भंडारा शुरु होने के पूर्व बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार भी मंदिर में आए। उन्होंने मां शीतला की पूजा की और भंडारे के आयोजन को कल्याणकारी कदम बताते हुए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। विनोद पांडेय, धनजी पांडेय और विवेक पांडेय ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर यजमान मिथिलेश तिवारी, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version