फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व जन सेवा ट्रस्ट ने गदरा में मासिक चक्र जागरूकता अभियान चलाया। जागरुकता अभियान के साथ साथ ,प्रोजेक्ट बाला का बार-बार उपयोग किया जाने वाला पैड महिलाओं एवं किशोरियों को डॉक्टर मनीष झा के द्वारा दिया गया ।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : डिमना चौक में 8 दुकानें जलकर राख
और मासिक चक्र संबंधित कुरीतियो से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया । कार्यक्रम मे पानो हेम्ब्रम, पिया हेम्ब्रम और ग्रमीण महिलाओ ने सहयोग दिया।