फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सिख संगत के लिए अच्छी खबर है. संगत यद 15 नवंबर को सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब, पंजा साहिब, सच्चा सौदा, डेरा साहिब लाहौर, करतारपुर साहिब दर्शन के लिए जाना चाहती है, तो अपना पासपोर्ट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं 8 फोटो 30 अगस्त तक वीजा फ़ीस 700 रुपए एवं कोरियर खर्च 300 रुपए के साथ गुरु घर के प्रेमी श्याम सिंह भाटिया से मिलें.
यह ही पढ़े : Ranchi Divison : आरपीएफ ने एक व्यक्ति को आत्मह*त्या के प्रयास से बचाया गया, देखें – Video
उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को टाटानगर से चलना होगा. 12 नवंबर को वीजा युक्त पासपोर्ट मिलेगा. 13 नवंबर को अमृतसर से चलकर अटारी बार्डर से वाधा बोर्डर होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश किया जाएगा. वहां से बस या ट्रेन की सुविधा पाकिस्तान सरकार बंदोबस्त करगी. वाघा से जाना और वाघा बॉर्डर तक आने जाने का खर्च तकरीबन 5500 प्रति व्यक्ति लगेगा इसमें करेंसी के रेट कम या ज्यादा हो सकते हैं. वहां रहने एवं लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा साहिब में होगी एवं वापसी 22 नवंबर 2024 को यात्रा संपूर्ण होगी. अधिक जानकारी के लिए श्याम सिंह के मोबाइल नंबर 8235078195 या 9431380604 पर संपर्क कर सकते हैं.