फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी, लू से लोगों का हाल बेहाल था. दिन में जमशेदपुर का तापमान 45 के पार था. लोग घर से बाहर निकलने से पहले सोच रहे थे. लेकिन मंगलवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने लोगों को बहुत राहत दी है. आज देर शाम प्रकृति ने राहत दिलाते हुए झमाझम बारिश देर शाम कर दी जहां लोग दोपहर 12 बजे के बाद घर से नहीं निकल रहे थे सड़के सुनसान दिख रही थी. आम लोग छतरी और मुंह में कपड़ा बांधे काफी मजबूरी में घर से निकल रहे थे ऐसे में देर शाम हुई जब झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत दी. लोगों को कहना था कि गर्मी से कुछ तो राहत मिलेगी क्योंकि गर्मी खत्म नहीं हुई है गर्मी की तो अभी शुरुआती हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राहुल की सभा में दलबल के साथ शामिल हुए झारखंड़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश तिवारी