फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर टाटा मोटर्स यूनियन कमिटी मेंबर सैयद मनुवर के नेतृत्व में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री आर के सिंह के शुभ हाथों से जुलुस में शामिल हुए. श्रद्धांलुओं को शरबत, सेव, बिस्कुट एवं पानी से स्वागत किया गया. इस शुभ अवसर पर  सामूहिक दुआ मांगी गई की टाटा मोटर्स कंपनी इस कम्पटीशन के दौर में तरक्की करे. टाटा मोटर्स यूनियन हमेशा की तरह मजदूर हित में काम करते रहे. देश में अमन बना रहे और हमारा भारत विश्व में अपना परचम फहराए.
इस कार्यकम को सफल बनाने में टाटा मोटर्स यूनियन के सैयद मनुवार, झामुमो नेता सह भारतीय मनावधिकार एसोसिएशन के सैयद मुजफ्फरपुरूल हक़, सब्बू, कांग्रेस के नेता रऊफ खान का अहम् योगदान रहा. इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी, यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष अमानुद्दीन, मेहमूद भाई, इमरान, जमील, अली आदि उपस्थित थे.
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version