डीसी ऑफिस के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिले के बीएल और इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 2700 छात्र-छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. पिछले साल इन कॉलेजों के छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी, लेकिन 2700 छात्र इस प्रक्रिया से बाहर रह गए थे. कई बार कल्याण विभाग का चक्कर काटने के बावजूद इन छात्रों का मामला हल नहीं हो सका. सोमवार को इन छात्रों ने जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ें Giridih : श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंडप में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

डीसी ने छात्रों को आश्वासन दिया, जल्द मिलेगा छात्रवृत्ति

डीसी अनन्य मित्तल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या शीघ्र हल की जाएगी और बाकी बचे 2700 छात्रों को जल्द ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. छात्रों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से तत्परता की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version