फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत सोमाय झोपड़ी के रहने वाले छोटा राय मुर्मू के घर में लाखों रुपए की चोरी हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें तीन चोर साफ तौर पर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत की है.
अपने आवेदन में छोटा राय मुर्मू ने बताया कि वे सपरिवार अपने गांव उड़ीसा गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने रविवार देर रात लगभग 1:30 बजे घर खाली होने का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया. वे लोग अपने घर की चाभी अपने ससुराल वालों को देकर गए थे. सोमवार सुबह जब ससुराल वाले सो कर उठे तो घर के हालात देख उनके होश उड़ गए.
घर के भीतर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, अलमारी में रखें लगभग डेढ़ लाख के आभूषण और 95 हजार रुपये नकद गायब थे. जब घर में लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो उसमें साफ तौर पर चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की.
छोटेराय मुर्मू के अनुसार कुछ माह पूर्व उनके घर के बाहर खड़ी बोलेरो को भी असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी.