फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में धनतेरस और दीपावली की धूम देखने को मिल रही है, जहां लोग उत्साह के साथ त्योहार की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान बाजारों में भीड़ भी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

जिला प्रशासन ने 29 अक्टूबर को दिन के 3 बजे से रात 1 बजे तक और 30 अक्टूबर को भी इसी समयावधि में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, 31 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से 1 नवंबर की सुबह 6 बजे तक भी भारी वाहनों के लिए प्रतिबंध रहेगा।

बसों के परिचालन में छूट

हालांकि, भारी वाहनों की रोक के बावजूद शहर में बसों के परिचालन की छूट दी गई है। इस नई ट्रैफिक व्यवस्था पर जिले के डीसी, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने अपनी सहमति प्रदान की है।

इस तरह के कदमों से उम्मीद है कि त्योहार के दौरान ट्रैफिक की समस्या को कम किया जा सकेगा और लोगों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version