- रेलवे का रोलिंग ब्लॉक, आसनसोल-हावड़ा रेलखंड पर कई ट्रेनों का रद्दीकरण
- आद्रा रेल मंडल में व्यवधान के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रेलवे की ओर से रोलिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण आसनसोल से लेकर हावड़ा रेलखंड पर कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस ब्लॉक के चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के पूर्व पूरी जानकारी लेकर ही घर से निकलें ताकि उन्हें अनावश्यक असुविधा न हो. आद्रा रेल मंडल में 26 मई से 1 जून तक व्यवधान उत्पन्न होने के कारण इस अवधि में कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
इसे भी पढ़ें : Sindri : बीआईटी और सिंदरी में वट सावित्री पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
रेलवे ब्लॉक के दौरान यात्रा योजना में जरूरी बदलाव
रोलिंग ब्लॉक का प्रभाव एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों पर भी पड़ा है. आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन (68046-68045) 26, 27, 29, 30, 31 मई और 1 जून को रद्द रहेगी. झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम (18019-18020) एक्सप्रेस ट्रेन भी 26 और 29 मई को रद्द की गई है. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है, जैसे टाटा-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर (68056/68060) को 27, 28 मई और 1 जून को आद्रा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसी तरह भोजूडीह-चांडिल-भोजूडीह मेमू पैसेंजर (68079/68080) को 30 मई और 1 जून को महुदा स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा.