जमशेदपुर।

हवा, पानी, खाद के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. यह सब हमें प्रकृति ही तो देती है. पेड़-पौधे, नदियां, जंगल, जमीन, पहाड़ आदि जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है. प्रकृति से हम कितना कुछ लेते हैं, लेकिन बदले में हम क्या करते हैं प्रदूषण, दोहन…? पेड़ लगाने, गंदगी और प्रदूषण न फैलाने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम प्रकृति के लिए काफी कुछ कर सकते हैं.

इस निमित्त अर्पण संस्था के रक्तदान शिविर में प्रत्येक वर्ष रक्तदाताओं के बीच उपहार स्वरूप हजारों पौधे वितरित किए जाते हैं. संस्था द्वारा आगामी 18 जून को रक्तदान शिविर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 1500 विभिन्न प्रकार के पौधे रक्तदाताओं एवं गणमान्य अतिथियों के बीच उपहार स्वरूप वितरित किए जाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version