फतेह लाइव, रिपोर्टर
टेल्को थाना अंतर्गत प्रेम नगर में रहने वाली 28 वर्षीय पूनम देवी ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के बाथरूम से पूनम का शव बरामद किया गया. मृतका का पति राहुल कुमार पीएम मॉल में सुरक्षाकर्मी है. शनिवार को रात वह काम पर गया था. रविवार की सुबह घर लौटने पर उसने अपनी पत्नी को बाथरूम में लटका हुआ पाया. उसने तुरन्त ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. लड़की का मायका बिहार के मुजफ्फरपुर में है. उसके माता-पिता को घटना की सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पूनम देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस