- महिलाओं के वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण पर जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर







जमशेदपुर वूमेन्स क्लब और हाईटेक कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नाम ‘स्त्रीधन’ रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुंबई से आई स्टोरीटेलर मीनाक्षी दूबे ने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और नारी सशक्तिकरण के महत्व के बारे में बताया. मीनाक्षी दूबे ने अपने संदेश में कहा कि हर महिला घरेलू कामकाजी होती है, लेकिन अंततः वह घरेलू हिंसा का शिकार हो जाती है. उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनें, इसके लिए उन्हें पहले वित्तीय साक्षरता प्राप्त करनी होगी और फिर उस पर निवेश करना होगा, ताकि वे अपने अधिकारों को पहचान सकें और सशक्त हो सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में मिठाई कारोबारी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ
सरयू राय ने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया, कार्यक्रम की सराहना की
मुख्य अतिथि सरयू राय ने महिलाओं के वित्तीय स्वतंत्रता की महत्वपूर्णता पर बात की और कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी पर निर्भर न रहे. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. इस अवसर पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, अभिषेक भालोटिया, रीना अनिल वेदागिरि, पूजा भालोटिया, मधु सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.